कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
सहरसा। नवहट्टा मुरादपुर पथ में खरका तेलवा गाव से आगे पुलिस गश्ती के दौरान एक स्कार्पियो से एक महिला समेत तीन अपराधियों को नवहट्टा पुलिस ने धर दबोचा । स अ नि मोहम्मद मुमताज पुलिस बल के साथ गश्ती में थे । उसी दौरान संदेह के आधार पर एक स्कॉर्पियो का पीछा किया । स्कॉर्पियो लेकर अपराधियों ने भागने की कोशिश की ? उन्होंने पीछा कर स्कॉर्पियो को रोककर जाच किया तो उसमें राघोपुर के मोहम्मद जाहिद मोहम्मद इस्माइल गुलरोज खान एवं रीना देवी को धर दबोचा । बताया जाता है कि सुपौल जिले के किशनपुर थाना में सीएसपी संचालक से 27 जनवरी को ढाई लाख रुपए लूट मामले में पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । इन लोगों के पास से एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया । थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
सहरसा। नवहट्टा मुरादपुर पथ में खरका तेलवा गाव से आगे पुलिस गश्ती के दौरान एक स्कार्पियो से एक महिला समेत तीन अपराधियों को नवहट्टा पुलिस ने धर दबोचा । स अ नि मोहम्मद मुमताज पुलिस बल के साथ गश्ती में थे । उसी दौरान संदेह के आधार पर एक स्कॉर्पियो का पीछा किया । स्कॉर्पियो लेकर अपराधियों ने भागने की कोशिश की ? उन्होंने पीछा कर स्कॉर्पियो को रोककर जाच किया तो उसमें राघोपुर के मोहम्मद जाहिद मोहम्मद इस्माइल गुलरोज खान एवं रीना देवी को धर दबोचा । बताया जाता है कि सुपौल जिले के किशनपुर थाना में सीएसपी संचालक से 27 जनवरी को ढाई लाख रुपए लूट मामले में पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । इन लोगों के पास से एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया । थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
