Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।लॉकडाउन को ले कालाबाजारी पर उतर पड़े हैं दुकानदार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 25, 2020

सहरसा।लॉकडाउन को ले कालाबाजारी पर उतर पड़े हैं दुकानदार

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिए हैं। वहीं किराना स्टोर के दुकानदारों द्वारा आलू, प्याज, सरसों तेल एवं अन्य सामानों का जहां स्टॉक किया जा रहा है। राजनपुर में लगभग तीन बजे सुबह तक किराना दुकानदार द्वारा मनमानी कीमत पर सामान बेचा गया। आलू चालीस, प्याज पचास, सरसों तेल डेढ़ सौ, चीनी साठ रुपये किलो की दर से बेचा गया।
दुकानदार मीर अहद ने बताया कि क्या करें सरकार के द्वारा जो लॉक डाउन कर दिया गया उससे डर समाया हुआ है कि सामान मिलेगा कि नहीं मिलेगा। इस बाबत जब सीओ अली अहमद अंसारी ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध छापामारी कर वस्तु अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।