मधेपुरा
जिला मुख्यालय स्थित कॉमर्स कॉलेज मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को जनसभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने के लिए उन्होंने लोगों से महागठबंधन को वोट देने की अपील की। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर विधायक जी से किसी प्रकार की गलती हुई है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
उन्होंने कहा कि जो भी गिला-सिकवा है उसे मिटा दीजिए और इस बार तेजस्वी को वोट दीजिए। 17 महीने सरकार में रहने पर पांच लाख लोगों को रोजगार दिया गया, अब जनता का आशीर्वाद मिला तो बिहार से बेरोजगारी खत्म की जाएगी। उन्होंने वादा किया कि जिन परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है, वहां एक-एक नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां कारखाना खोला जाएगा। पहले लालू जी ने कारखाना दिया था, अब तेजस्वी देगा। जनसभा को संबोधित करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार हमारी सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।