कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
मधेपुरा: घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के भान टेकठी में श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में आदर्श समाज निर्माण योजना के मार्गदर्शन में चल रहे कोरोना वायरस से बचाव के स्वास्थ जागरुकता अभियान के अन्तर्गत विश्व स्वास्थ्य संकट निवारण हेतु ऋषि परंपरा उपचार योग,यज्ञ एवं जड़ीबूटी का प्रयोग निरंतर चल रहा है ।साथ ही देश के प्रधानमंत्री के द्वारा 22 मार्च 2020 रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने का आवाह्न पालन करते हुए, इसे विकेंद्रीत कर आदर्श योग परिवार के सदस्यों ने भान -टेकठी, मठाही सहित कुल 27 घरों में घरेलू यज्ञ सम्पन कर ईश्वर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रर्थना किया, जिससे सुरक्षा कवच मजबूत बन सके । वहीं संस्थापक योग गुरु डॉ मुरलीधर देव जी ने भी अपने निवास स्थान पर परिवार सहित योग, प्रार्थना एवं यज्ञ किये । सभी सदस्यों को विशेष प्रकार के जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराया गया ।
संवाददाता-सविता नंदन कुमार
मधेपुरा: घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के भान टेकठी में श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में आदर्श समाज निर्माण योजना के मार्गदर्शन में चल रहे कोरोना वायरस से बचाव के स्वास्थ जागरुकता अभियान के अन्तर्गत विश्व स्वास्थ्य संकट निवारण हेतु ऋषि परंपरा उपचार योग,यज्ञ एवं जड़ीबूटी का प्रयोग निरंतर चल रहा है ।साथ ही देश के प्रधानमंत्री के द्वारा 22 मार्च 2020 रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने का आवाह्न पालन करते हुए, इसे विकेंद्रीत कर आदर्श योग परिवार के सदस्यों ने भान -टेकठी, मठाही सहित कुल 27 घरों में घरेलू यज्ञ सम्पन कर ईश्वर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रर्थना किया, जिससे सुरक्षा कवच मजबूत बन सके । वहीं संस्थापक योग गुरु डॉ मुरलीधर देव जी ने भी अपने निवास स्थान पर परिवार सहित योग, प्रार्थना एवं यज्ञ किये । सभी सदस्यों को विशेष प्रकार के जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराया गया ।
संवाददाता-सविता नंदन कुमार