कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
मधेपुरा। श्रीनगर थाना के बेला सदी गांव में भूमि विवाद को लेकर खेत में सिचाई के दौरान जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई। इस दौरान तीन व्यक्ति जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार इसरायण बेला पंचायत के वार्ड संख्या एक गुड़िया गांव निवासी सदनाद यादव और रुपेश यादव के बीच चार कठ्ठे जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पांच दिन पूर्व सदानंद यादव द्वारा खेत में लगाए गए मक्के के फसल को जोत कर रुपेश यादव ने फसल लगा दी। इसी बीच रुपेश यादव, अमरेश यादव, संजय यादव, राजीव यादव, चंद्रशेखर यादव, रवि यादव, गौरीशंकर यादव, भूमि यादव, अजय यादव, आनंद कुमार, प्रमोद यादव ने एक मत होकर बेला सदी गांव के समीप गोभी के खेत में सिचाई करते समय सदनाद यादव समेत सुरेश यादव, परमानद यादव पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। इस दौरान गोलीबारी भी हुई। मारपीट में सुरेश यादव और परमानंद यादव कर सर फुट गया तथा सदानन्द यादव का हाथ और पैर टूट गया। तीनों भाइयों के साथ जानलेवा हमला देखकर ग्रामीण और परिजन दौड़ पड़े तब जाकर मामला शांत हुआ। जख्मी हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रुप से जख्मी सुरेश यादव और परमानंद यादव को सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवीश रंजन ने बताया कि जख्मियों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मामले की पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
मधेपुरा। श्रीनगर थाना के बेला सदी गांव में भूमि विवाद को लेकर खेत में सिचाई के दौरान जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई। इस दौरान तीन व्यक्ति जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार इसरायण बेला पंचायत के वार्ड संख्या एक गुड़िया गांव निवासी सदनाद यादव और रुपेश यादव के बीच चार कठ्ठे जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पांच दिन पूर्व सदानंद यादव द्वारा खेत में लगाए गए मक्के के फसल को जोत कर रुपेश यादव ने फसल लगा दी। इसी बीच रुपेश यादव, अमरेश यादव, संजय यादव, राजीव यादव, चंद्रशेखर यादव, रवि यादव, गौरीशंकर यादव, भूमि यादव, अजय यादव, आनंद कुमार, प्रमोद यादव ने एक मत होकर बेला सदी गांव के समीप गोभी के खेत में सिचाई करते समय सदनाद यादव समेत सुरेश यादव, परमानद यादव पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। इस दौरान गोलीबारी भी हुई। मारपीट में सुरेश यादव और परमानंद यादव कर सर फुट गया तथा सदानन्द यादव का हाथ और पैर टूट गया। तीनों भाइयों के साथ जानलेवा हमला देखकर ग्रामीण और परिजन दौड़ पड़े तब जाकर मामला शांत हुआ। जख्मी हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रुप से जख्मी सुरेश यादव और परमानंद यादव को सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवीश रंजन ने बताया कि जख्मियों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मामले की पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।