कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
मधेपुरा। जयनगर से कटिहार के बीच चलने वाली जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की मौत मुरलीगंज में हो गई।
जानकारी के अनुसार मुरलीगंज रहिका टोला के पास फाटक संख्या 70 मृत अवस्था में 30 वर्षीय महिला की लाश मिली है। अभी तक मृतिका की पहचान नहीं हो पाई है। लोगों ने बताया कि जानकी एक्सप्रेस के चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। वहीं लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी थाना बनमखी को दी है।
-------------