Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा:हथियार के बल पर बदमाशों ने लूट ली बाइक - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 13, 2019

मधेपुरा:हथियार के बल पर बदमाशों ने लूट ली बाइक

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के पीपरा करौती पंचायत के छर्रापट्टी गांव स्थित बसबिट्टा के समीप गुरुवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की बाइक लूट ली। इस घटना को लेकर युवक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव निवासी मिस्टर कुमार हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल से नवटोल अपने ननिहाल देर रात्रि बाइक से जा रहे थे। जबकि अपने गांव गोपालपुर से कुछ ही दूरी के समीप पहुंचे ही थे हथियारबंद अपराधियों ने इन्हें रोक लिया। उसके बाद बाइक लूट कर फरार हो गया। बताया जाता है कि अपराधियों के फरार होने के बाद युवक उदाकिशुनगंज थाना पहुंचकर घटना को लेकर आवेदन दिया है। मामले के बाबत पूछे जाने थानाध्यक्ष शशिभूषण ने बताया कि आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।