Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।छापेमारी कर चार बाल श्रमिकों को कराया मुक्त। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 13, 2019

मधेपुरा।छापेमारी कर चार बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

मधेपुरा: बालश्रम पर अंकुश लगाने को लेकर शुक्रवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गठित धावा दल ने शहर के विभिन्न होटल एवं दुकानों में छापामारी कर चार बाल श्रमिक को मुक्त कराया। साथ ही बाल श्रमिक से कार्य ले रहे नियोजक के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। मुक्त किए गए बालश्रमिक को बाल संरक्षण केंद्र भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बालश्रम के खिलाफ सरकार के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का गठित दल ने सदर थाना के सहयोग से सबसे पहले कॉलेज स्थित स्वीट्स कॉर्नर की जांच किया। जांच के क्रम में स्वीट्स कॉर्नर में बाल मजदूर के रूप में एक 13 वर्षीय बालक बिरजू कुमार को वहां से मुक्त करवाया गया। उसके बाद धावा दल ने कर्पूरी चौक स्थित बसंत बहार स्वीट्स कॉर्नर में धावा बोल जांच किया तो वहां भी बाल मजदूर के रूप में 13 वर्षीय मु.इमरान को मुक्त कराया। वहां से धावा दल बस स्टैंड पहुंच इंदिरा वैष्णव होटल एवं लक्ष्मी लाइन होटल की जांच किया। वहां दोनों होटल से एक-एक बाल मजदूर को मुक्त करवाया। इंदिरा वैष्णव होटल से 12 वर्षीय बाल श्रमिक शोमत कुमार एवं लक्ष्मी लाइन होटल से 11 वर्षीय बाल श्रमिक कुश कुमार को मुक्त करवाया गया। जिन प्रतिष्ठान से बाल श्रमिक को मुक्त करवाया गया है उन प्रतिष्ठानों के नियोजक के खिलाफ सदर थाना में प्रथमिकी दर्ज करवाया गया है। धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद, दिलीप कुमार झा, मनोज प्रभाकर, भवेन्दु कुमार, विजेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।