Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा:लूट में शामिल गिरोह की हो चुकी है पहचान,जल्द होंगे गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 10, 2019

मधेपुरा:लूट में शामिल गिरोह की हो चुकी है पहचान,जल्द होंगे गिरफ्तार

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

मधेपुरा। शहर के थोक स्वर्ण व्यवसायी राज कुमार सोनी के दुकान मां ज्वेलर्स में सोमवार को दिन-दहाड़े डाका व व्यवसायी पुत्र अभिषेक कुमार को गोलीमार जख्मी कर दिए जाने की घटना को लेकर मंगलवार को डीआइजी सुरेश प्रसाद चौधरी मधेपुरा पहुंचकर जांच की। उन्होंने एसपी संजय कुमार के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जांच के बाद डीआइजी ने सदर थाना में पत्रकारों को बताया कि लूट की घटना में जख्मी हुए व्यवसायी पुत्र अभिषेक कुमार का इलाज सहरसा के निजी अस्पताल में चल रहा है। वे खुद अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात किए हैं। चिकित्सक ने बताया कि वह खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि डकैती की घटना को किस अपराधी गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है, इसकी पहचान पुलिस अधीक्षक के द्वारा कर ली गई है। जल्द गिरोह में शामिल सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि लूट की घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसायी के कर्मी प्रशांत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि 16-17 लाख के जेवरात की लूट बताई गई है। अपराधी की गिरफ्तारी एवं लूटे गए सामान की बरामदगी के समय सीमा के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि समय सीमा तय नहीं परंतु बहुत जल्द गिरफ्तार कर समान की बरामदगी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को पुलिस पदाधिकारी को शहर से हटाकर चुनाव कार्य में लगाया गया था। उसी का फायदा उठा बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि शहर के व्यवसायी की सुरक्षा को लेकर बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर तीनों जिला के पुलिस अधिकारी का टीम गठित की जा रही है। टीम में तीनों जिले के एसडीपीओ के अलावा तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया जाएगा। टीम का नियंत्रण तीनों जिला के पुलिस अधीक्षक के हाथ में होगा। इससे अपराध पर नियंत्रण होगा और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी भी होगी।