कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
जिला एवं प्रखंड मुख्यालय के मठाही पंचयात में पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद से श्री बाल किशोर यादव ने 230 मतों से जीत दर्ज की। उन्हें पैक्स अध्यक्ष बनने पर मिठाई पंचायत खुशी का माहौल देखा गया, मौके पर मठाही के मुखिया परमानंद यादव, पूर्व सरपंच सफेन्द्र यादव, रविंद्र यादव, राजेश यादव, डॉ संजय यादव, सुमित यदुवंशी, नीतीश कुमार, दिव्यांशु यादव आदि के साथ उन्हें शुभकामनाएँ एवं बधाई देने के लिए तातां लगा रहा।
संवाददाता- एस॰ एन॰ कुमार
जिला एवं प्रखंड मुख्यालय के मठाही पंचयात में पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद से श्री बाल किशोर यादव ने 230 मतों से जीत दर्ज की। उन्हें पैक्स अध्यक्ष बनने पर मिठाई पंचायत खुशी का माहौल देखा गया, मौके पर मठाही के मुखिया परमानंद यादव, पूर्व सरपंच सफेन्द्र यादव, रविंद्र यादव, राजेश यादव, डॉ संजय यादव, सुमित यदुवंशी, नीतीश कुमार, दिव्यांशु यादव आदि के साथ उन्हें शुभकामनाएँ एवं बधाई देने के लिए तातां लगा रहा।
संवाददाता- एस॰ एन॰ कुमार