Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।हटियागाछी: पत्नी के अपहरण का आरोप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 10, 2019

सहरसा।हटियागाछी: पत्नी के अपहरण का आरोप

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी मानस नगर निवासी पति ने अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
आवेदन में पति ने आरोप लगाया है कि बाजार जाने के दौरान ममेरे भाई गौरव कुमार सिंह ने मेरी पत्नी का अपहरण कर लिया है। साथ ही घर में रखे सारे जेवरात, दस हजार रुपये व अन्य सामान लेने का भी आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।