Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।पेट्रोल पंप लूटकांड का हुआ खुलासा,देशी कट्टे और रुपये के साथ एक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 10, 2019

मधेपुरा।पेट्रोल पंप लूटकांड का हुआ खुलासा,देशी कट्टे और रुपये के साथ एक गिरफ्तार

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

मधेपुरा। गम्हरिया में बीते रविवार आठ दिसंबर की संध्या हुई पेट्रोल पंप लूटकांड का उछ्वेदन कर लिया गया है। पुलिस ने लूटकांड मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। साथ ही मोटरसाइकिल के साथ मोबाइल व रुपया भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी कट्टा व जिदा कारतूस भी बरामद किया। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप लूटकांड के बाद लगातार अनुसंधान जारी रहा। कांड के पीछे कुछ खबरी को भी लगाया गया था। इसी बीच सूचना मिली कि कुछ अपराधी सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकजुट हो रहा है। सूचना की सत्यापन के साथ सुपौल पुलिस और राघोपुर पुलिस के साथ छापेमारी की गई तो एक बदमाश बसहा निवासी इन्द्रदेव मंडल का पुत्र राहुल मंडल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश राहुल के पास से पेट्रोल पंप लूटकांड में उपयोग में लाया गया मोटरसाइकिल और मोबाइल और कुछ रुपया बरामद किया है। गिरफ्तार राहुल के पास से एक देसी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।