Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।ऑटो व बाइक की टक्कर, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 10, 2019

मधेपुरा।ऑटो व बाइक की टक्कर, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

मधेपुरा। मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 मुख्य सड़क के प्रसादी चौक पर मंगलवार को ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी को पीएचसी पहुंचाया। जहां तत्काल उपचार कर जख्मी की गंभीर स्थिति को देखकर डॉ. राजेश कुमार ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने जख्मी के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दिया था। बताया गया कि जख्मी दोनों युवक कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान वार्ड संख्या एक एवं दो के रहने वाले हैं। जख्मी युवक वार्ड एक निवासी श्यामसुंदर यादव के पुत्र अमित कुमार 22 वर्ष और वार्ड संख्या दो निवासी बेचन यादव के पुत्र अमनजीत कुमार 20 वर्ष है। दोनों युवक मंगलवार को लगभग एक बजे बाइक से बिहारीगंज की ओर जा रहे थे। इसी बीच प्रसादी चौक पर सामने से आ रही ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई। इसमें अमित कुमार और अमनजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है। ऑटो चालक फरार हो गया है। इस बावत थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक के जख्मी होने की सूचना मिली थी। अब तक आवेदन नहीं मिला है।