Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल।290 बोतल नेपाली शराब सहित एक धंधेबाज को जवानों ने पकड़ा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 10, 2019

सुपौल।290 बोतल नेपाली शराब सहित एक धंधेबाज को जवानों ने पकड़ा

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

वीरपुर(सुपौल): एसएसबी 45 वीं वाहिनी के सीमा चौकी फतेहपुर तथा सातआना के जवानों के द्वारा मंगलवार की रात संयुक्त नाका के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर भारतीय प्रभाग में नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 290 बोतल नेपाल निर्मित उमंग ब्रांड शराब को जब्त किया है। सूचना मिली कि सीमा स्तम्भ संख्या 203 के समीप से शराब की खेप भारतीय प्रभाग में आने वाली है। कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीमा चौकी ़फतेहपुर से नाका कमांडर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विधान चंद रॉय की अगुवाई मे हवलदार शांति राजू, संजय कुमार, अरविद कुमार तथा कांस्टेबल स्वपन कुमार नाथ नाका के लिए रवाना हुए। देखा कि नेपाल प्रभाग से 02 मोटरसाइकिल जिसपर 04 लोग कुछ सामान लेते हुए आ रहा है। जैसे ही नाका पार्टी के द्वारा उसे पकड़ने के लिए दौड़ा तो दोनों गाड़ियों को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल की ओर भागने लगा और इसी क्रम में नाका पार्टी द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उचित कागजी कार्यवाही के बाद 290 बोतल नेपाली शराब उमंग तथा 02 मोटरसाइकिल को जब्त कर कारोबारी के साथ वीरपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया। जब्त की गई गाड़ी और शराब की कुल कीमत 2 लाख 55 हजार 500 रुपया लगाई गई। पकड़े गए तस्कर की पहचान वीरेंद्र मरबाइटा वीरपुर के निवासी के रूप में की गयी है।

208 बोतल शराब को एसएसबी ने किया जब्त, धंधेबाज हुआ फरार


सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): एसएसबी 45 वीं वाहिनी के सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी तथा बनैलीपट्टी के जवानों के द्वारा सोमवार की रात संयुक्त नाका के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर भारतीय प्रभाग में नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 208 बोतल नेपाल निर्मित दिलवाले ब्रांड शराब को जब्त किया है। दैनिक चर्या के तहत अर्धरात्रि पश्चात एक संयुक्त नाका का गठन कर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्वपन रॉय के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सिकंदर साव, मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल सुदा लाई एस तथा अखिलेश कुमार सिंह सीमा चौकी से रवाना हुए और सीमा स्तम्भ संख्या 200 के समीप पहुंच कर छुपाव वाले स्थान पर नाका लगाया। काफी रात बीतने के बाद देखा गया कि एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग से कुछ समान लेकर आ रहे हैं जिसपर नाका पार्टी ने उसे पकड़ने के लिए जैसे ही दौड़ा वो अपनी ओर नाका पार्टी को आते देख समान फेंक कर नेपाल की ओर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। नजदीक आकार देखा गया तो 208 बोतल नेपाली शराब पाया गया जिसे उचित कागजी कार्यवाही के बाद उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द किया गया।