कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
करजाईन बाजार(सुपौल): करजाईन थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह में पॉलिटेक्निक के समीप चोरी की एक बाइक सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान थानाक्षेत्र के बौराहा वार्ड नंबर 6 निवासी धीरेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान पॉलिटेक्निक के निकट सिमराही की तरफ से तेज गति से आ रहे बिना नंबर के पल्सर बाइक पर सवार को जब पुलिस रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार भागने लगा। इसके बाद शक के आधार पर करजाईन थाना पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार को कुछ दूरी पर पकड़ा लिया। बाइक की तलाशी के बाद जब उनसे कागजात की मांग की गई तो बाइक सवार कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद बाइक सहित उक्त आरोपित को करजाईन थाना लाकर उनसे गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपित धीरेंद्र यादव ने बताया कि यह बाइक चोरी की है और वह खुद भी गाड़ी चोरी गिरोह में शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह बाइक अररिया जिला के फारबिसगंज थानाक्षेत्र के परवाहा वार्ड नंबर 10 निवासी रमेश मेहता, पिता सदानंद मेहता की है। इस संबंध में कांड संख्या 108/19 दर्ज कर उक्त आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मालूम हो कि इस बाइक की चोरी के बाबत कुछ दिनों पूर्व नरपतगंज थाना में बाइक मालिक रमेश मेहता द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था। चोरी के बाद बाइक चोर बाइक का नंबर प्लेट हटाकर घूम रहा था।
करजाईन बाजार(सुपौल): करजाईन थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह में पॉलिटेक्निक के समीप चोरी की एक बाइक सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान थानाक्षेत्र के बौराहा वार्ड नंबर 6 निवासी धीरेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान पॉलिटेक्निक के निकट सिमराही की तरफ से तेज गति से आ रहे बिना नंबर के पल्सर बाइक पर सवार को जब पुलिस रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार भागने लगा। इसके बाद शक के आधार पर करजाईन थाना पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार को कुछ दूरी पर पकड़ा लिया। बाइक की तलाशी के बाद जब उनसे कागजात की मांग की गई तो बाइक सवार कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद बाइक सहित उक्त आरोपित को करजाईन थाना लाकर उनसे गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपित धीरेंद्र यादव ने बताया कि यह बाइक चोरी की है और वह खुद भी गाड़ी चोरी गिरोह में शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह बाइक अररिया जिला के फारबिसगंज थानाक्षेत्र के परवाहा वार्ड नंबर 10 निवासी रमेश मेहता, पिता सदानंद मेहता की है। इस संबंध में कांड संख्या 108/19 दर्ज कर उक्त आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मालूम हो कि इस बाइक की चोरी के बाबत कुछ दिनों पूर्व नरपतगंज थाना में बाइक मालिक रमेश मेहता द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था। चोरी के बाद बाइक चोर बाइक का नंबर प्लेट हटाकर घूम रहा था।