Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा :महंगाई के विरोध में फूंका पीएम का पुतला - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 8, 2018

सहरसा :महंगाई के विरोध में फूंका पीएम का पुतला

@स्टालिन_अमर_अक्की #_कोशी क्षेत्रिये समाचार

सहरसा। पेट्रोल, डीजल समेत अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत में बढ़ोत्तरी के खिलाफ मंगलवार को भाकपा द्वारा भगत ¨सह चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंककर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार के कारण पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिस कारण आम उपभोक्ता वस्तु की कीमत भी बढ़ती जा रही है। परंतु सरकार द्वारा महंगाई पर नियंत्रण को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। भाकपा के अंचल मंत्री इंद्रदेव प्रसाद इंदु ने कहा कि अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार अच्छे दिन तो नहीं ला सकी परंतु महंगाई का बोझ थोपकर जनता को परेशान कर रही है। महंगाई की मार से आम जनता तबाह है। किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। सरकार की तमाम योजना हवा-हवाई है। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा पूरे देश में महंगाई के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। मौके पर बद्रीनाथ मंडल, अशफाक अंसारी, जवाहर यादव, सुतिमलाल विश्वास, सियाचरन राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।