Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा :बीएड नामांकन पर कार्रवाई नहीं होने पर अभाविप आक्रोशित - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS


Thursday, May 10, 2018

मधेपुरा :बीएड नामांकन पर कार्रवाई नहीं होने पर अभाविप आक्रोशित

@स्टालिन_अमर_अक्की #_कोशी क्षेत्रिये समाचार

प्रिंस/मधेपुरा। टीपी कॉलेज में हुए बीएड नामांकन गड़बड़ी मामले को लेकर अभाविप ने कुलपति को आवेदन देकर टीपी कॉलेज के वरीय प्राध्यापक पर आरोप लगाया है। कुलपति को दिए आवेदन में अभाविप के विभाग संयोजक रंजन यादव ने कहा है कि टीपी कॉलेज में बीएड सत्र 2017-19 में नामांकित छात्रा ममता कुमारी पिता अरुण चंद्र झा सामान्य वर्ग की छात्रा है। इसकी शादी अनुसूचित जाति के रमण पासवान से हुई। छात्रा का नामांकन टीपी कॉलेज में एससी कोटे से किया गया। जबकि नियमानुसार पिता के जाति के आधार पर अभ्यर्थी के जाति का निर्धारण होता है। इसके तहत ममता कुमारी का नामांकन गलत है। दिए आवेदन में कहा गया है कि नामांकन में टीपी कॉलेज के राजनीतिक शास्त्र विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ. जवाहर पासवान की भी संलिप्तता है। पूर्व में गलत नामांकन होने पर बीएड विभाग के एक शिक्षक आशुतोष झा ने पूर्व विभागाध्यक्ष अमित कुमार को इसकी सूचना दी गई थी। परंतु कॉलेज प्रशासन द्वारा मामले को दबा दिया गया। वहीं इस संबंध में डॉ. जवाहर पासवान ने कहा कि नामांकन में कहीं से भी उनका कोई हाथ नहीं है। उसके ऊपर लगाया जा रहा सारा आरोप बेबुनियाद व निराधार है। यह कुछ लोगों के द्वारा बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।



विवि में तोड़फोड़ करने वालों पर हो कार्रवाई

मधेपुरा। बीएनएमयू में मंगलवार को मतगणना के बाद हुई तोड़फोड़ की घटना में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर टीपी कॉलेज के कॉउंसिल मेंबर सोनू यादव व अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने प्रोवीसी को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि छात्र संघ चुनाव में मतगणना के बाद अभाविप के राहुल यादव, शशि कुमार, रंजन कुमार, रूपेश कुमार, संतोष कुमार राज, एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विवि में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। इससे विवि की संपत्ति को क्षति पहुंचा है। उन्होंने मांग किया विवि की संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई किया जाए। वहीं अभाविप के विभाग संयोजक रंजन यादव ने कहा कि तोड़फोड़ में अभाविप शामिल नहीं था। वे लोग शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे।