*पैक्स चुनाव में काम करने वाले पेंटर को दो वर्ष बाद भी नहीं मिली मजदूरी*
बिहार सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा संचालित पैक्स अध्यक्ष और प्रबंध समिति चुनाव में बूथ लेखन और मतगणना कक्ष में विडियो ग्राफी करने वाले पेंटर को दो वर्ष बाद भी सौरबाजार प्रखंड कार्यालय द्वारा मजदूरी की राशि नहीं मिल पाई है. पिड़ित पेंटर सौरबाजार जीरोमाइल चौक स्थित यदुवंशी फ्लैक्स प्रिंटिंग प्रेस के संचालक चुनचुन यदुवंशी ने कई बार जिला से राज्य स्तर के अधिकारियों को मजदूरी भुगतान करने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन अबतक भुगतान नहीं किया जा सका है. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग और सहरसा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को पुनः आवेदन देकर मजदूरी भुगतान नहीं होने की स्थिति में आमरण अनशन पर बैठने की बात कही है. उन्होंने पदाधिकारियों को दिए आवेदन में कहा है कि सौरबाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर बीते पैक्स चुनाव में सभी बुथों पर पहुंचकर बूथ लेखन का काम निर्धारित समय पर पूरा किया था लेकिन मजदूरी नहीं मिलने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है , मजदूरी नहीं मिलने के कारण परिवारिक भरण पोषण में भी समस्या हो रही है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने पिड़ित पेंटर के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए अपने कार्यालय पत्रांक 2783 दिनांक 6.10.2025 एवं 2858 दिनांक 15.10.2025, एवं 3218 दिनांक 23.12.25 एवं 108 दिनांक 13.01.2026 के माध्यम से सहरसा जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।