हेडलाईन :
प्रतापगंज में 76 लीटर नेपाली शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा गया
सुपौल/प्रतापगंज।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 76 लीटर नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जरैला वार्ड संख्या–07 निवासी मनोहर यादव के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक कामाख्या नारायण सिंह सशस्त्र बल के जवान संजय कुमार मंडल, उमेश कुमार पाल और जगदेव यादव के साथ संध्या गश्ती, वाहन चेकिंग एवं छापेमारी के लिए निकले थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक तस्कर एमबीसी नहर के 50 आरडी पुल सड़क के रास्ते शराब की खेप लेकर गुजरने वाला है।
सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर वाहन जांच शुरू की। कुछ ही देर में एक बाइक सवार पुलिस को देखकर मुड़कर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल के जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान बाइक की सीट पर बंधे प्लास्टिक के बोरे से 300 एमएल की कुल 76 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।