Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:दर्दनाक सड़क हादसा: फॉरेस्ट गार्ड रीना कुमारी की मौत, गांव में पसरा मातम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 26, 2026

SAHARSA:दर्दनाक सड़क हादसा: फॉरेस्ट गार्ड रीना कुमारी की मौत, गांव में पसरा मातम

हेडलाइन:
सहरसा में दर्दनाक सड़क हादसा: फॉरेस्ट गार्ड रीना कुमारी की मौत, गांव में पसरा मातम

पूरी खबर:
सहरसा जिले के सोनवर्षा अंचल क्षेत्र अंतर्गत काशनगर पंचायत के सिमरिया गांव की रहने वाली 27 वर्षीय फॉरेस्ट गार्ड रीना कुमारी की शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रविवार को जब उनका शव गांव पहुंचा, तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका के घर पर परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

रीना कुमारी मोतिहारी जिले के चकिया प्रखंड में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर कार्यरत थीं। उनके पति राहुल कुमार रेलवे विभाग में कार्यरत हैं। बताया गया कि रीना अपने पति और एक वर्षीय बेटी के साथ छुट्टी मनाने सिमरिया गांव आई हुई थीं।

शनिवार शाम तीनों बाइक से वापस अपने कार्यस्थल की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान उसराहा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रीना कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि उनके पति और मासूम बेटी सुरक्षित बच गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से रीना कुमारी को तत्काल खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रीना कुमारी ने लगभग छह वर्ष पूर्व वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के रूप में नौकरी ज्वाइन की थी। एक होनहार और जिम्मेदार महिला कर्मी के रूप में उनकी पहचान थी। असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां की मौत के बाद एक वर्षीय दुधमुंही बच्ची के भविष्य और पालन-पोषण को लेकर परिजन बेहद चिंतित हैं।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक का माहौल कायम हो गया। हर आंख नम है और लोग इस हृदयविदारक हादसे को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।