Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:नशे में पुलिस जवान ने महिला कर्मचारी से की बदसलूकी, SSP विनीत कुमार ने की सख्त कार्रवाई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 27, 2026

BIHAR:नशे में पुलिस जवान ने महिला कर्मचारी से की बदसलूकी, SSP विनीत कुमार ने की सख्त कार्रवाई

छपरा। सारण जिले में पुलिस महकमे की छवि को धूमिल करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस केंद्र में तैनात एक पुलिस जवान पर शराब के नशे में महिला परिचारी से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा है।

घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विनीत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद आरोपी पुलिस कर्मी को हिरासत में ले लिया गया।

शिकायत मिलते ही हरकत में आया प्रशासन:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को एसएसपी को सूचना मिली कि पुलिस केंद्र में कार्यरत पीटीसी कन्हैया तिवारी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में महिला परिचारी से अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहा है। मामला महिला सम्मान और विभागीय अनुशासन से जुड़ा होने के कारण एसएसपी ने तत्काल नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

ब्रेथ एनालाइजर जांच में नशे की पुष्टि:

एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जवान को पुलिस अभिरक्षा में लिया। इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई गई, जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। जांच के बाद आरोपी से विधिसम्मत पूछताछ की जा रही है, जबकि मामले से जुड़े अन्य तथ्यों को भी खंगाला जा रहा है।

विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू:

मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। आरोपी पुलिस कर्मी के विरुद्ध विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोष सिद्ध होने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।ॉ

अनुशासनहीनता पर जीरो टॉलरेंस

सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विभाग में अनुशासनहीनता, नशाखोरी, अमर्यादित आचरण और महिला सम्मान के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन ने दो टूक कहा है कि कानून के रक्षक यदि कानून और मर्यादा का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।यह घटना पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है, वहीं प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश भी गया है कि ऐसे मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।