Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:36 घंटे में बाइक लूट का खुलासा, सहरसा पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, लूटी बाइक बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 25, 2026

SAHARSA:36 घंटे में बाइक लूट का खुलासा, सहरसा पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, लूटी बाइक बरामद

हेडलाइन:
36 घंटे में बाइक लूट का खुलासा, सहरसा पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, लूटी बाइक बरामद

पूरी खबर:
सहरसा पुलिस ने सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में हुई बाइक लूट की सनसनीखेज वारदात का महज 36 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लूटी गई मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

घटना 23 जनवरी की है। पीड़ित मो. समीम खान अपनी बाइक से खड़गपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क से गुजर रहे थे। इसी दौरान पुलिया के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर समीम खान को गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनकी मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित के बयान पर 24 जनवरी को सोनवर्षा कचहरी थाने में मामला दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल अपराधी कनरिया थाना क्षेत्र के घोघसम इलाके में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी राजीव कुमार और संजीत कुमार उर्फ मंजेस तथा अमरपुर गांव निवासी अंकुश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वहीं, इस कांड में शामिल अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है।

इस छापेमारी दल का नेतृत्व सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने किया। टीम में पुलिस सब-इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, एएसआई राहुल कुमार, कुनंद कुमार सहित जिला आसूचना इकाई के कर्मी शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है, वहीं लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है।