हेडलाइन:
नशामुक्ति अभियान में बड़ी कामयाबी: 49 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार, स्प्लेंडर बाइक जब्त
पूरी खबर:
सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर थाना पुलिस ने नशामुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर बाइक को भी जब्त किया है।
थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि गुरुवार को दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि डाक बंगला चौक से सैनी टोला की ओर एक युवक स्प्लेंडर बाइक से प्रतिबंधित नशीली दवा (कोरेक्स/विस्कॉफ) लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी शुरू की।
दोपहर करीब 1:50 बजे गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल, सैनी टोला के पास पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोका। स्वतंत्र साक्षियों की मौजूदगी में जब बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर BR19Y****) की तलाशी ली गई तो डिक्की से 100-100 एमएल की कुल 49 बोतल प्रतिबंधित ‘विस्कॉफ’ कफ सिरप बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार, जब्त कफ सिरप में कोडीन फॉस्फेट मिश्रित है, जो बिहार में पूर्णतः प्रतिबंधित है। बरामद दवा की कुल मात्रा 4.9 लीटर आंकी गई है।
गिरफ्तार युवक की पहचान सुशांत कुमार (19 वर्ष), पिता—सुलेन यादव, निवासी—महखड़, वार्ड संख्या 10, थाना—सिमरी बख्तियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस छापेमारी दल में पीएसआई सुधीर कुमार के साथ गृहरक्षक सनोज कुमार एवं रंधीर कुमार शामिल थे। पुलिस का कहना है कि नशामुक्ति अभियान के तहत आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।