हेडलाइन:
गणतंत्र दिवस से पहले सहरसा में बड़ी कार्रवाई, इनोवा से 900 बोतल कोरेक्स बरामद, दो गिरफ्तार
पूरी खबर:
सहरसा। आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा और निगरानी को देखते हुए उत्पाद विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया है।
उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि बलुआहा चौक के समीप वाहन जांच के दौरान एक इनोवा कार (बीआर 01 पीजी 0548) को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से कुल 900 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप, जिसकी मात्रा लगभग 90 लीटर है, जब्त की गई।
इस मामले में दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना निवासी वाहन चालक लाल मोहन कुमार और सौरबाजार थाना क्षेत्र के अजगैबा भवानीपुर निवासी बादल कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि जब्त कफ सिरप को पटना से सहरसा लाया जा रहा था।
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी दल में निरीक्षक मद्य निषेध प्रकाश कुमार, एएसआई महेश कुमार सिंह सहित अन्य उत्पाद बल के जवान शामिल थे।
उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब व नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।