Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:आर आर संत कबीर पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 24, 2026

MADHEPURA:आर आर संत कबीर पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई

आर आर संत कबीर पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई

ब्यूरो रिपोर्ट:-रामानंद कुमार मधेपुरा 


सरकारी और निजी स्कूलों में छात्रों ने की विद्या की देवी की आराधना




मधेपुरा के सदर मुख्यालय आर आर संत कबीर पब्लिक स्कूल न्यू बस स्टैंड नियर डॉ नायडू कुमारी क्लिनिक वार्ड संख्या 21 मधेपुरा के अलावा विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों में शुक्रवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे विधि-विधान और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र में विशेष उत्साह देखा गया। प्रखंड के प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालयों के साथ-साथ निजी शिक्षण संस्थानों में भी भव्य पंडाल सजाए गए थे,आर आर संत कबीर पब्लिक स्कूल मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गईं।
सुबह से ही छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह था। बच्चों ने साफ-सुथरी पोशाक पहनकर मां सरस्वती की आराधना की और विद्या, बुद्धि व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूजा कार्यक्रमों के दौरान आर आर संत कबीर पब्लिक स्कूल परिसरों में भजन-कीर्तन, श्लोक पाठ और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि छात्रों ने देशभक्ति और सामाजिक संदेश वाले गीतों पर प्रस्तुति दी।

आर आर संत कबीर पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को सरस्वती पूजा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें शिक्षा के साथ संस्कारों को अपनाने की सीख दी। पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।

सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।थाना क्षेत्र में पुलिस की विशेष तैनाती की गई है। पूजा स्थलों और स्कूल परिसरों के आसपास पुलिस लगातार गश्त करती रही, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सका। वही इस मौके पर आर आर संत कबीर पब्लिक स्कूल के प्रिन्सिपल सुषमा कुमारी, सूरज कुमार, आरती कुमारी,ज्योति कुमार, कुंदन कुमार,सोनम कुमार,डॉ नायडू कुमारी,डॉ अनुपम माधव,विनीता भारती,कुमारी सोनिया सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्रों उपस्थित थे!