Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल:पुलिस ने अपहृत नाबालिग को किया बरामद, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 23, 2026

सुपौल:पुलिस ने अपहृत नाबालिग को किया बरामद, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

हेडलाइन:
भपटियाही पुलिस ने अपहृत नाबालिग को किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

पूरी खबर:
सरायगढ़ के भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहृत एक नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस मामले में अपहरण में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी एक नाबालिग लड़की की मां ने भपटियाही थाना में आवेदन देकर 17 जनवरी को पुत्री के घर से गायब हो जाने की सूचना दी थी, जिस पर सनहा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की।

जांच के क्रम में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत नाबालिग बालिका को प्रतापगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया। वहीं अपहरण के आरोप में प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव, वार्ड संख्या 09 निवासी विपुल कुमार दास, उनके पिता उमेश नारायण दास और बहन वर्षा कुमारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृत नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि विपुल कुमार दास की बहन वर्षा कुमारी ने प्रतापगंज स्टेशन से उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गई, जहां बाद में विपुल कुमार के साथ जबरन उसकी शादी करा दी गई।

घटना को गंभीरता से लेते हुए भपटियाही थाना पुलिस ने अपहृत नाबालिग की मां के आवेदन के आलोक में आरोपित विपुल कुमार दास, उसके पिता उमेश नारायण दास और बहन वर्षा कुमारी के खिलाफ भपटियाही थाना कांड संख्या 20/26 दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।