Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सरस्वती पूजा पर सख्ती: कोशी DIG कुमार आशीष के निर्देश, डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित, सोशल मीडिया पर.. - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 21, 2026

SAHARSA/सरस्वती पूजा पर सख्ती: कोशी DIG कुमार आशीष के निर्देश, डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित, सोशल मीडिया पर..

हेडलाइन:
सरस्वती पूजा पर सख्ती: कोशी DIG कुमार आशीष के निर्देश, डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित, सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी नजर

पूरी खबर:
सहरसा। कोशी प्रमंडल के डीआईजी कुमार आशीष ने आगामी 23 जनवरी को होने वाली सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूजा के दौरान किसी भी परिस्थिति में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में मंगलवार की शाम सहरसा पुलिस लाइन में प्रशिक्षु कांस्टेबलों और ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में पर्व-त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण और संवेदनशील परिस्थितियों से निपटने से जुड़े विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

डीआईजी कुमार आशीष ने कहा कि अश्लील गाने बजाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कृत्यों अथवा किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ, आपत्तिजनक या विवादित पोस्ट करने वालों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पेशेवर दक्षता के साथ कार्य करने पर जोर
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में एंटी-राइट ड्रिल (दंगा-रोधी अभ्यास) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को राइट गियर के सही उपयोग, प्रभावी भीड़ नियंत्रण तकनीक, ड्यूटी के दौरान सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने के तरीकों से अवगत कराया गया। डीआईजी ने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस की भूमिका अत्यंत संवेदनशील होती है, इसलिए संयम, धैर्य और पेशेवर दक्षता के साथ कार्य करना अनिवार्य है।

लगातार गश्त और सख्त निगरानी के निर्देश
डीआईजी ने पूजा पंडालों और मेलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले में छेड़खानी या महिलाओं एवं बच्चियों से संबंधित किसी भी घटना पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी और तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने, संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और लगातार गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

अंत में डीआईजी कुमार आशीष ने भरोसा दिलाया कि सहरसा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और जिले भर में लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि सरस्वती पूजा शांति, सुरक्षा और अनुशासन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।