Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:‘राज्यसभा सांसद’ लिखी स्कॉर्पियो से 277 लीटर शराब बरामद, गाड़ी पर लगा था बीजेपी का झंडा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 21, 2026

BIHAR:‘राज्यसभा सांसद’ लिखी स्कॉर्पियो से 277 लीटर शराब बरामद, गाड़ी पर लगा था बीजेपी का झंडा

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. शराब से लदी एक स्कॉर्पियो को पकड़ लिया. मामला मोहनिया थाना क्षेत्र का है. जब्त की गई स्कॉर्पियो पर उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत का स्टीकर लगा हुआ था. गाड़ी के आगे बीजेपी का झंडा भी लगा था. यही वजह है कि यह कार्रवाई अब चर्चा का विषय बन गई है.

उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना यह थी कि यूपी से बिहार में शराब की खेप लाई जा रही है. तस्कर स्कॉर्पियो के जरिए शराब की सप्लाई कर रहे हैं. सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम सतर्क हो गई. मोहनिया थाना क्षेत्र में देर रात वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई.

स्कॉर्पियो से कुल 277 लीटर शराब बरामद

इसी दौरान लूरपुरवा गांव के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो आती दिखी. टीम ने उसे रुकने का इशारा किया. गाड़ी रुकते ही तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान अधिकारियों के होश उड़ गए. स्कॉर्पियो से कुल 277 लीटर शराब बरामद हुई. शराब की इतनी बड़ी खेप देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए.

उत्पाद विभाग के ASI ने क्या बताया?

उत्पाद विभाग के ASI कुमार गौरव ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. उन्होंने कहा कि अंधेरे और मौके का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल हो गए. हालांकि, शराब से लदी स्कॉर्पियो को मौके पर ही जब्त कर लिया गया. इसके साथ एक अन्य वाहन को भी जब्त किया गया है.

दोनों वाहनों को मोहनिया थाने लाया गया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जब्त शराब की मात्रा और वाहनों की भूमिका को लेकर जांच की जा रही है.

गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड? पता लगा रही पुलिस

फिलहाल उत्पाद विभाग और मोहनिया थाना पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है. जब्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिकों की पहचान की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि वाहन किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और इसका इस्तेमाल कौन कर रहा था. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.