हेडलाइन:
बेगूसराय में सक्रिय पुलिसिंग का असर, 3 कार व 54 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पूरी खबर:
बेगूसराय जिले में सक्रिय पुलिसिंग के तहत बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक अभियुक्त को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, मुफ्फसिल थानांतर्गत ग्राम पसपुरा में छापेमारी कर गोपाल राय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल राय, साकिन–चतरा, थाना–मुफ्फसिल, जिला–खगड़िया का निवासी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके पास से 03 कार, 01 स्कूटी, 01 मोबाइल फोन, 13 वाहनों की नंबर प्लेट तथा 54 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि अभियुक्त शराब तस्करी और फर्जी नंबर प्लेट के जरिए अवैध गतिविधियों में संलिप्त था। बरामद वाहनों और नंबर प्लेटों के आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज कर लिया है और विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बेगूसराय पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि बिहार में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।