Kosi Live-कोशी लाइव PURNEA/297.840 लीटर विदेशी शराब के साथ बिना नंबर की ब्रेजा कार जब्त,मधेपुरा जिला का दो तस्कर गिरफ्तार.. - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 20, 2026

PURNEA/297.840 लीटर विदेशी शराब के साथ बिना नंबर की ब्रेजा कार जब्त,मधेपुरा जिला का दो तस्कर गिरफ्तार..

हेडलाइन:
बायसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 297.840 लीटर विदेशी शराब के साथ बिना नंबर की ब्रेजा कार जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

पूरी खबर:
पूर्णिया। बायसी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 19 जनवरी 2026 की संध्या को बायसी थाना पुलिस ने एक बिना नंबर की उजले रंग की ब्रेजा कार को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही कार चालक वाहन लेकर फरार होने लगा।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा किया और बायसी परब बाजार चौक के पास घेराबंदी कर उसे रोक लिया। इसके बाद जब कार की तलाशी ली गई तो वाहन के अंदर से विभिन्न ब्रांडों की कुल 297.840 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

बायसी थाना पुलिस ने कार सहित बरामद शराब को जब्त कर लिया और कार चालक तथा वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में बायसी थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

  1. सत्यम कुमार, पिता संतोष यादव
  2. हिमांशु कुमार, पिता सिकंदर यादव
    दोनों निवासी धूरगांव, थाना भर्राही, जिला मधेपुरा के रूप में हुई है।

छापामारी के दौरान पुलिस ने
– बिना नंबर की एक ब्रेजा कार,
– 297.840 लीटर विदेशी शराब,
– 02 मोबाइल फोन
जब्त किए हैं।

इस कार्रवाई का नेतृत्व बायसी थाना के पु.नि. सह थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान ने किया। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।