हेडलाइन:
पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता, 250 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा
पूरी खबर:
पूर्णिया। पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिनांक 20 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना के आधार पर चंपानगर थाना पुलिस ने 250 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दीपक कुमार मेहता, पिता सदानंद मेहता, निवासी मसरिया वार्ड संख्या 15, थाना सरसी, जिला पूर्णिया अपने अन्य सहयोगियों के माध्यम से पश्चिम बंगाल से स्मैक की बड़ी खेप मंगवाता है और घुम-घुमकर बाजार में उसकी बिक्री कराता है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 20.01.2026 को छापेमारी कर 250 ग्राम स्मैक के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में
- दीपक कुमार मेहता, पिता सदानंद मेहता, निवासी मसरिया, वार्ड संख्या 15, थाना सरसी, जिला पूर्णिया,
- तबरेज, पिता सत्तार, निवासी बड़ी ईदगाह, वार्ड संख्या 11, थाना अमौर, जिला पूर्णिया,
- छोटू मंडल, पिता परमानंद मंडल, निवासी वार्ड संख्या 12, थाना चंपानगर, जिला पूर्णिया,
- मो. नाजीर, पिता अमील अख्तर, निवासी बुढ़िया रहमतपुर, वार्ड संख्या 09, थाना सरसी, जिला पूर्णिया शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में चारों अभियुक्तों ने मिलकर स्मैक/ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है। जांच के दौरान मो. नाजीर का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके विरुद्ध सरसी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में दो मामले दर्ज हैं।
छापामारी के दौरान पुलिस ने
– 250 ग्राम स्मैक,
– 03 मोबाइल फोन,
– 01 मोटरसाइकिल
बरामद की है।
इस कार्रवाई में छापामारी दल का नेतृत्व चंपानगर थाना के थानाध्यक्ष पु.अ.नि. अनुपम राज ने किया। उनके साथ स.अ.नि. रणवीर सिंह, तकनीकी शाखा पूर्णिया की टीम तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस के अनुसार, मामले की गहन जांच की जा रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदया ने स्पष्ट किया है कि जिले में मादक पदार्थों के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।