हेडलाइन:
बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, नवगछिया पुलिस जिला का 25 हजार का इनामी टॉप-10 अपराधी रंजीत यादव गिरफ्तार
पूरी खबर:
भागलपुर/नवगछिया। बिहार पुलिस की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 19 जनवरी 2026 को बिहार एसटीएफ ने नवगछिया पुलिस जिला के 25 हजार रुपये के इनामी (टॉप-10) अपराधी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान रंजीत यादव, निवासी गम्हरिया, थाना गम्हरिया, जिला मधेपुरा के रूप में हुई है।
एसटीएफ द्वारा झंडापुर थाना क्षेत्र में छापामारी कर रंजीत यादव को गिरफ्तार किया गया। वह झंडापुर थाना कांड संख्या 15/25, दिनांक 01.02.2025 तथा झंडापुर थाना कांड संख्या 64/25, दिनांक 28.04.2025 में वांछित चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, रंजीत यादव पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी गुरूदेव मंडल गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है और लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। उसके खिलाफ नवगछिया, भागलपुर और समस्तीपुर जिलों के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, अपहरण और आर्म्स एक्ट समेत कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे संबंधित थाना को सुपुर्द कर दिया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनामी और संगठित अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।