हेडलाइन:
सुपौल में बड़ी सफलता, टेंट संचालक छोटेलाल यादव हत्याकांड का 25 हजार का इनामी आरोपी बंटी यादव गिरफ्तार
पूरी खबर:
राघोपुर (सुपौल)। राघोपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित टेंट संचालक छोटेलाल यादव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी बंटी कुमार यादव को एसटीएफ और राघोपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी फारबिसगंज से की गई।
गिरफ्तार आरोपी बंटी कुमार यादव राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहारा वार्ड नंबर 11 का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार धरहारा गांव निवासी टेंट संचालक छोटेलाल यादव की निर्मम हत्या के बाद से ही बंटी कुमार यादव फरार चल रहा था। वह इस मामले में नामजद मुख्य आरोपी था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। फरारी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर एसटीएफ की टीम ने राघोपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर विशेष रणनीति तैयार की और संयुक्त रूप से छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान आरोपी ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि थाना कांड संख्या 153/23 धरहारा निवासी टेंट संचालक छोटेलाल यादव की हत्या से जुड़ा है, जिसमें बंटी कुमार यादव मुख्य आरोपी था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। पूछताछ के दौरान हत्या के कारणों, इसमें शामिल अन्य लोगों और साजिश से जुड़े तथ्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच की जा रही है।
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि फरारी के दौरान आरोपी किन-किन स्थानों पर छिपा रहा और उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।