पत्रकार रामानंद का जन्मदिन,साई नर्सिंग होम में केक काटकर जताई खुशी
ब्यूरो रिपोर्ट
मधेपुरा:-युवा पत्रकार रामानंद कुमार जी का जन्मदिन साई नर्सिंग होम में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मधेपुरा भर में मित्र मंडली द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी शामिल था।
साई नर्सिंग होम में रामानंद कुमार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ-साथ ब्लड जांच, बीपी जांच और शुगर जांच जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं।
मधेपुरा शहर में कई स्थानों पर रामानंद कुमार का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान साई नर्सिंग होम के संचालक डॉ.प्रिंस प्रतोष जी और शिवांश हॉस्पिटल के संचालक अश्वनी जी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
साई नर्सिंग होम के संचालक सह डॉ प्रिंस प्रतोष ने बताया कि युवा समाजसेवी सह पत्रकार रामानंद जी का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर साई नर्सिंग होम ने गरीब और असहाय लोगों को भोजन वितरित किया। ओम प्रकाश जी ने अंग वस्त्र देकर बधाई दी!
कार्यक्रम के बाद, साई नर्सिंग होम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आए हुए मरीजों को निःशुल्क देखा गया और उनकी आवश्यक जांचें की गईं। प्रिंस प्रतोष ने कहा कि युवा पत्रकार रामानंद जी के दीर्घायु होने और युवा को मजबूत करने की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना करते हैं।वही इस मौके पर इनर विजन अल्ट्रासाउंड के संचालक दौलत कुमार, स्टार एक्सरे सेंटर के संचालक डॉ गौतम सर, मिथिला अल्ट्रासाउंड के संचालक इन्द्रभूषण कुमार, मिथिला क्लिनिक के संचालक ओम प्रकाश जी,संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक रफीक सर,कृपा हॉस्पिटल के डॉ अनमोल सर,अजय कुमार,पंकज कुमार,गोपी पंडित,उदय जी, दिलेश कुमार, मुकेश जी, कुमारी विनीता भारती,देवदास जी, लोक गायक रौशन जी, मिट्ठू सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग मौजूद थे!