हेडलाइन:
शादी का झांसा देकर चार साल तक साथ रहा युवक गिरफ्तार, विवाहिता से धोखाधड़ी का आरोप
पूरी खबर:
मधेपुरा। जिले के घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत परमानन्दपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक विवाहिता के साथ चार वर्षों तक पति-पत्नी की तरह रहने और बाद में धोखा देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आनंद कुमार उर्फ बोआ के रूप में हुई है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीड़िता पुष्पा कुमारी ने परमानन्दपुर थाना में दिए आवेदन में बताया कि करीब आठ वर्ष पूर्व उसकी शादी पालीगंज (पटना) निवासी कृष्णा कुमार से हुई थी। शादी के बाद उसका पति शराब का आदी हो गया और उसके साथ लगातार मारपीट करने लगा। प्रताड़ना से तंग आकर वह पति को छोड़कर अलग रहने लगी।
इसके बाद जीविका की तलाश में पुष्पा सूरत गई, जहां एक फैक्ट्री में मजदूरी के दौरान उसकी मुलाकात आनंद कुमार उर्फ बोआ से हुई। पुष्पा का आरोप है कि आनंद ने उसे शादी का भरोसा दिया और दोनों करीब चार वर्षों तक पति-पत्नी की तरह साथ रहे। इस दौरान उनके रिश्ते से एक पुत्र का जन्म भी हुआ।
पीड़िता के अनुसार, इसी बीच आनंद के पिता ने गांव में उसकी शादी किसी और जगह तय कर दी। इसके बाद आनंद घर ढलाई का बहाना बनाकर पुष्पा को सूरत में छोड़कर गांव लौट आया और उससे संपर्क तोड़ लिया।
जब पुष्पा को आनंद की शादी तय होने की जानकारी मिली तो वह अपने दोनों बच्चों के साथ चकला गांव स्थित उसके घर पहुंची। वहां आनंद और उसके परिजनों ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया और घर में रखने से मना कर दिया।
इसके बाद पीड़िता परमानन्दपुर थाना पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत की। थाना प्रभारी विकास कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला का आवेदन प्राप्त किया और तत्काल प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आनंद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की सुरक्षा को देखते हुए उसे उसके पिता के हवाले कर दिया गया है। महिला के आवेदन के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है और जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।