Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:लूट कांड का खुलासा: अवैध हथियार व बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 25, 2026

SAHARSA:लूट कांड का खुलासा: अवैध हथियार व बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

हेडलाइन:
सहरसा में लूट कांड का खुलासा: अवैध हथियार व बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, गोली मारकर लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार

पूरी खबर:
सहरसा जिले के पस्तपार थाना पुलिस ने लूट की एक सनसनीखेज घटना का सफल उद्भेदन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

मामला 19 जनवरी 2026 का है, जब पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाढी स्थित जिरवा के पास मछली व्यवसायी फलो मखिया को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। अपराधियों ने पीड़ित से करीब 8 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया था। इस संबंध में पीड़ित के फर्दबयान के आधार पर पस्तपार थाना कांड संख्या 09/2026 दिनांक 19.01.2026 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6) एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना संकलन के दौरान पस्तपार थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि पुरूषोत्तम उर्फ प्रशांत कुमार अपने एक सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार के साथ बंधा पुल के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना से वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए पस्तपार थाना पुलिस और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने बंधा पुल के पास घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका सहयोगी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए युवक की विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। हथियार और कारतूस को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में पस्तपार थाना कांड संख्या 12/26 दिनांक 25.01.2026 को आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी), 26 और 35 के तहत नया मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिरवा में मछली व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

पुलिस के अनुसार लूट कांड में फरार दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बरामद सामान में एक देशी कट्टा (लूट की घटना में प्रयुक्त), दो जिंदा कारतूस, एक लूटा गया मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल शामिल है।

गिरफ्तार अपराधी पुरूषोत्तम उर्फ प्रशांत कुमार, थाना भर्राही, जिला मधेपुरा का रहने वाला है। उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह भर्राही थाना कांड संख्या 929/22 दिनांक 29.09.2022 में धारा 392, 414 भादवि एवं धारा 25(1-बी), 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत पहले भी आरोपी रह चुका है।

इस सफल कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पस्तपार थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० विजय कुमार, पु०अ०नि० अमरजीत कुमार तथा जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।