हेडलाइन:
मधेपुरा: घैलाढ़ प्रखंड में रबी फसलों के रोग-कीट नियंत्रण पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, सैकड़ों किसान हुए शामिल
पूरी खबर:/ पप्पू मेहता की रिपोर्ट
मधेपुरा जिले में आत्मा मधेपुरा के सौजन्य से आज दिनांक 27 जनवरी 2026 से घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत चित्ति पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में रबी फसलों में रोग-कीट व्याधि एवं उनके नियंत्रण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी पूजा कुमारी ने की, जबकि कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक घैलाढ़ गिरीश नंदन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के वरीय वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार ने प्रशिक्षक के रूप में किसानों को रबी फसलों में लगने वाले विभिन्न रोग-कीटों की पहचान, रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मिट्टी जांच के महत्व, मिट्टी का सही नमूना लेने की प्रक्रिया, जैविक खेती तथा जैविक खाद बनाने की विधि पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
इसके अलावा कृषि समन्वयक चंद्रशेखर कुमार सिंह, प्रगतिशील किसान राजकिशोर कुमार, मानिकचंद्र यादव, राजकिशोर यादव एवं सिकेंद्र यादव ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए किसानों को रबी फसलों को रोग-कीट से बचाने के व्यावहारिक उपाय बताए।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी पूजा कुमारी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और किसानों को ई-केवाईसी, फार्मर आइडेंटिटी कार्ड तथा बिहार कृषि ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल कर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के रूप में आत्मा अध्यक्ष घैलाढ़ राजीव रंजन, पैक्स अध्यक्ष चित्ति दीप नारायण यादव, सरपंच प्रतिनिधि घैलाढ़ अरबिंद यादव, पूर्व मुखिया चित्ति कमलेश प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।