Kosi Live-कोशी लाइव PURNEA : मकई की खेत में नाबाल‍िग के साथ युवक कर रहा था गंदा काम, बच्‍ची की चीख सुनकर लोग दौड़े, दुष्‍कर्मी को खूब पीटा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 27, 2026

PURNEA : मकई की खेत में नाबाल‍िग के साथ युवक कर रहा था गंदा काम, बच्‍ची की चीख सुनकर लोग दौड़े, दुष्‍कर्मी को खूब पीटा

जानकीनगर, (पूर्णिया)। पूर्ण‍िया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में पशु चराकर घर लौट रही 12 वर्षीय बालिका के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। बच्ची को गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कालेज, अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर बच्ची की चीख पर आसपास मौजूद लोगों ने आरोपित युवक को दबोच लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई भी की।

इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच आरोपित को कब्जे में ले लिया है और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया है। आरोपित युवक जानकीनगर थाना क्षेत्र के चकमका ओपी अंतर्गत धुरविलास गांव वासी मु. निजाम का 21 वर्षीय पुत्र मु. महफूज है।

  • आरोपित युवक को ग्रामीणों ने दबोच की जमकर पिटाई
  • पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला किया दर्ज, भेजा जेल

अस्पताल में इलाजरत बच्ची के स्वजनों ने बताया कि बच्ची शाम लगभग छह बजे पशु लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में महफूज जबरन बच्ची को पकड़ लिया और बगल के मक्का खेत में लेकर चला गया। वहां दरिंदगी की हद पार करते हुए युवक ने घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बच्ची जोर-जोर से चीख रही थी। उसकी चीख सुन बगल से जा रहे कुछ लोग वहां पहुंचे तो युवक भागने का प्रयास करने लगा।

बच्ची की हालत देख लोग पूरा मामला समझ गए और खदेड़कर युवक को दबोच लिया। इस दौरान स्वजन सहित काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और तनाव की स्थिति बन गई। आरोपित की लोगों ने जमकर पिटाई भी की। घटना की सूचना मिलते ही जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित को अपने कब्जे में लिया।

थानाध्यक्ष ने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में स्पीडी ट्रायल के जरिए आरोपित को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर आवश्यक पहल करेगी।