हेडलाइन:
आलमनगर में रुपये झपटमारी करते दो बदमाश धराए, ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर, अस्पताल में भर्ती
पूरी खबर:
आलमनगर (मधेपुरा)। आलमनगर थाना क्षेत्र के बीआरसी चौक के पास सोमवार की शाम रुपये झपटमारी की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही आलमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ से दोनों आरोपियों को मुक्त कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक व्यक्ति बैंक से करीब 75 हजार रुपये की निकासी कर घर लौट रहा था। इसी दौरान दो बदमाशों ने रुपये से भरा थैला झपट लिया और भागने लगे। पीड़ित के शोर मचाते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वे बेहोश हो गए।
पिटाई इतनी गंभीर थी कि दोनों बदमाशों के शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं और जगह-जगह से खून बह रहा था। पुलिस के पहुंचने तक दोनों बेहोशी की हालत में थे। अस्पताल में घंटों बाद होश आने पर उनकी पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा निवासी निहाल कुमार यादव और मुकेश कुमार यादव के रूप में हुई। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों आरोपियों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति से रुपये झपटे गए थे, उसने देर शाम तक थाना में कोई आवेदन नहीं दिया है और न ही वह घटनास्थल पर मौजूद था। यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि झपटमारी की घटना किसके साथ हुई थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हैं और चिकित्सकीय निगरानी में हैं। इलाज के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी और मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।