Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:अररिया में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 20, 2026

BIHAR:अररिया में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

अररिया। विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अररिया जिले के अंचल नरपतगंज की पंचायत फरही के राजस्व कर्मचारी इम्तेयाज आलम को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

 

विशेष निगरानी इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार दाराद ने बताया कि ग्राम रामघाट कोशकापुर निवासी कमलेश्वरी यादव ने एसवीयू पटना में शिकायत दर्ज कराई थी कि दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन रिकॉर्ड में नाम और रकबा सुधार के लिए राजस्व कर्मचारी इम्तेयाज आलम 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

 

एसवीयू ने मामले का सत्यापन कराया जिसमें यह बात सामने आई कि आरोपी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि जब तक रिश्वत की रकम नहीं दी जाएगी, तब तक ऑनलाइन सुधार नहीं किया जाएगा।

इसके बाद वरीय पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक धावा दल गठित किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को 15 हजार रुपये रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। विशेष निगरानी इकाई ने स्पष्ट किया है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और अनुसंधान जारी है। यह कार्रवाई सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।