हेडलाइन:
24 घंटे में लूटकांड का खुलासा, बकरी व्यापारी से 30 हजार लूटने वाले चार अपराधी गिरफ्तार
पूरी खबर:
थाना क्षेत्र के रायभीर गांव में बकरी व्यापारी से हथियार के बल पर 30 हजार रुपये लूट की वारदात को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस मामले में लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही लूट में प्रयुक्त दो बाइक और 5200 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
मालूम हो कि भर्राही थाना क्षेत्र निवासी बकरी व्यवसायी मन्नान से रायभीर गांव के समीप अपराधियों ने हथियार दिखाकर 30 हजार रुपये लूट लिए थे। घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कर पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की।
जांच के क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रायभीर गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र सोनू कुमार, राजेंद्र यादव के पुत्र संजय कुमार, उमेश शर्मा के पुत्र आशुतोष कुमार तथा दिनेश राम के पुत्र रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट में प्रयुक्त दो बाइक और 5200 रुपये नकद बरामद किए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को रायभीर गांव के समीप लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है।