हेडलाइन:
मठाही में शराब तस्करी का भंडाफोड़, घर से 108.9 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार
पूरी खबर:
मधेपुरा जिले के मठाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस ने मठाही वार्ड संख्या तीन में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
मठाही पुलिस शिविर प्रभारी कृष्णा कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान मठाही निवासी प्रवीण यादव उर्फ छैला यादव, पिता सीहो यादव के घर से कुल 108.9 लीटर शराब बरामद की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर प्रवीण यादव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती साफ दिखाई दे रही है।