केनगर में मोबाइल झपटमार गिरोह का पर्दाफाश, 8 चोरी के मोबाइल व अपाचे बाइक के साथ 3 गिरफ्तार
पूर्णिया। केनगर थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल झपटमारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से छिनतई के आठ एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक ब्लू रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में केनगर थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत के वार्ड संख्या-15 निवासी 23 वर्षीय सौरभ कुमार पासवान, 23 वर्षीय रौशन कुमार सिंह तथा वार्ड संख्या-16 निवासी 22 वर्षीय मनीष कुमार सिंह शामिल हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मछली व्यवसायी रौशन कुमार सिंह अपने व्यवसाय की आड़ में चोरी के मोबाइल फोन की खरीद-फरोख्त करता है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने रौशन के घर पर छापेमारी की, जहां से पांच चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। मौके से रौशन को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान रौशन ने खुलासा किया कि मनीष कुमार सिंह और सौरभ कुमार पासवान मोबाइल झपटमारी कर चोरी के मोबाइल उसे बेचते थे। रौशन की निशानदेही पर पुलिस ने मनीष और सौरभ को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मनीष के पास से एक मोबाइल फोन, सौरभ के पास से दो मोबाइल फोन तथा एक ब्लू रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की। इस तरह कुल आठ एंड्रॉयड मोबाइल फोन पुलिस के कब्जे में आए हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार को तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।