हेडलाइन:
आनंद हॉस्पिटल में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, शान से फहराया तिरंगा
ब्यूरो रिपोर्ट: रामानंद कुमार, मधेपुरा
मधेपुरा:
सदर प्रखंड के न्यू पश्चिमी बायपास रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में 77वां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर आनंद हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आर.के. पप्पू द्वारा अस्पताल परिसर में शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
तिरंगा फहराने के बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में मिठाइयों और जलेबी का वितरण किया गया, जिससे उत्सव का माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया।
इस मौके पर डॉ. गोपाल कुमार, मुकेश कुमार, आशीष कुमार, अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, रिंकी कुमारी, आर.के. यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं अस्पताल कर्मी उपस्थित रहे।
डॉ. आर.के. पप्पू ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संदेश देता है। उन्होंने सभी से देशहित में ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।