मधेपुरा/मुरलीगंज व सदर थाने की पुलिस ने बुधवार को चोरी की चार बाइकें बरामद की. इस कार्रवाई में एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.
बरामद एक बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगे होने का भी खुलासा हुआ है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरिया वार्ड संख्या-10 निवासी प्रियांशु कुमार चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री में संलिप्त है. सूचना के सत्यापन के बाद मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजित कुमार के नेतृत्व में मुरलीगंज व सदर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने डुमरिया स्थित एक घर में छापेमारी की, जहां से चार बाइकें बरामद हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका.
जांच में पाया गया कि बरामद बाइक (इंजन नंबर- HA11EYMHF62270, चेसिस नंबर- MBLHAW128MHF83897) मधेपुरा सदर थाना कांड संख्या-23/26 में चोरी की है. बाइक का वास्तविक निबंधन संख्या BR-50U-0779 है, जबकि उस पर BR-43Q-8001 की फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. वहीं इस कांड में संलिप्त दूसरा आरोपी डुमरिया वार्ड संख्या-10 निवासी कुंदन कुमार गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अजित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक शुभांगी कुमारी, सदर थाना मोहन कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार उरांव सहित मुरलीगंज थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
जांच में पाया गया कि बरामद बाइक (इंजन नंबर- HA11EYMHF62270, चेसिस नंबर- MBLHAW128MHF83897) मधेपुरा सदर थाना कांड संख्या-23/26 में चोरी की है. बाइक का वास्तविक निबंधन संख्या BR-50U-0779 है, जबकि उस पर BR-43Q-8001 की फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. वहीं इस कांड में संलिप्त दूसरा आरोपी डुमरिया वार्ड संख्या-10 निवासी कुंदन कुमार गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अजित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक शुभांगी कुमारी, सदर थाना मोहन कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार उरांव सहित मुरलीगंज थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.