Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:बंफर चौक पर चेन स्नैचिंग, कोढ़ा गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, दूसरा फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 23, 2026

SAHARSA:बंफर चौक पर चेन स्नैचिंग, कोढ़ा गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, दूसरा फरार

हेडलाइन:
बंफर चौक पर चेन स्नैचिंग, कोढ़ा गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, दूसरा फरार

पूरी खबर:
सहरसा शहर के बंफर चौक पर गुरुवार देर शाम चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के दौरान लोगों ने साहस दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी कुख्यात कोढ़ा गैंग का सदस्य बताया जा रहा है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार कोढ़ा गैंग के दो युवक एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग रहे थे। इसी दौरान महिला के शोर मचाने पर बाइक सवार संतुलन खोकर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा।

पकड़े गए आरोपी की पहचान संजीत कुमार गड़रिया, पिता श्याम यादव के रूप में हुई है। वहीं फरार आरोपी की पहचान राधव कुमार, पिता खेरु यादव, निवासी जुडावगंज, कटिहार के रूप में की गई है, जो कोढ़ा गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जाता है कि यह गिरोह बैंक परिसरों में रेकी करता था और मौका देखकर बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये लेकर फरार हो जाता था। इसके अलावा यह गैंग सोने की चेन पहने महिलाओं को भी अपना निशाना बनाता था।

सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है, जो चोरी की बताई जा रही है। अपराधी इस बाइक की नंबर प्लेट बदलकर वारदातों को अंजाम देते थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने बाइक की डिक्की तोड़ने में इस्तेमाल होने वाला औजार भी बरामद किया है।

इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चेन स्नैचिंग समेत अन्य आपराधिक मामलों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं फरार आरोपी राधव कुमार की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।