बिहार में लगेगी सेमी कंडक्टर फैक्ट्री, गंगा–कोसी किनारे स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू
न्यूज़:
बिहार में अत्याधुनिक सेमी कंडक्टर फैक्ट्री लगाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और अब उद्योग विभाग फैक्ट्री के लिए उपयुक्त स्थल के चयन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। फैक्ट्री स्थापना के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि बिहार में सेमी कंडक्टर फैक्ट्री लगाने का सैद्धांतिक निर्णय लिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसके लिए गंगा और कोसी नदी के किनारे स्थित किसी उपयुक्त स्थल का चयन किया जाएगा। इससे जल संसाधन, परिवहन और औद्योगिक आधारभूत संरचना को बेहतर तरीके से जोड़ा जा सकेगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार में सेमी कंडक्टर फैक्ट्री लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद राज्य मंत्रिपरिषद ने इस संबंध में नई औद्योगिक नीति को मंजूरी दी थी, जिससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पिछले नवंबर में बिहार में सेमी कंडक्टर फैक्ट्री लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही उद्योग विभाग इस परियोजना को धरातल पर उतारने की तैयारी में जुटा हुआ है।
उद्योग विभाग गंगा और कोसी नदी के किनारे स्थित जिलों में संभावित स्थलों का सर्वे करेगा। इन नदियों के किनारे सूबे के 14 जिले आते हैं, जिनमें सुपौल, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर और लखीसराय शामिल हैं। इन जिलों में भूमि उपलब्धता, कनेक्टिविटी, बिजली-पानी की सुविधा और पर्यावरणीय मानकों को देखते हुए अंतिम चयन किया जाएगा।
सरकार का मानना है कि सेमी कंडक्टर फैक्ट्री के स्थापित होने से बिहार को तकनीकी क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।