Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:कोर्ट मैरिज के बाद जान का डर, होमगार्ड सिपाही ने एसपी से मांगी पुलिस सुरक्षा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 28, 2026

BIHAR:कोर्ट मैरिज के बाद जान का डर, होमगार्ड सिपाही ने एसपी से मांगी पुलिस सुरक्षा

Bihar News: जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह के बाद एक लड़की ने अपने जीवन और ससुराल पक्ष की सुरक्षा के लिए प्रशासन से मदद मांगी है.

हरिहरपुर गांव की खुशबू कुमारी ने जिला प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

खुशबू कुमारी ने क्या बताया?

खुशबू कुमारी ने बताया कि वह बालिग हैं और 24 जनवरी 2026 को वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर में सनोज कुमार यादव से हिंदू रीति-रिवाज से प्रेम विवाह किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विवाह पूरी तरह स्वेच्छा से और बिना किसी दबाव या दहेज के हुआ है. विवाह के सभी कानूनी दस्तावेज भी मौजूद हैं.

परिवार से धमकियां, जान का खतरा

युवती के अनुसार, उनका पिता और भाई उनके प्रेम विवाह से नाराज हैं. दोनों लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे खुशबू को अपने जीवन और पति की सुरक्षा को लेकर चिंता है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति उन्हें किसी अप्रिय घटना का शिकार बना सकती है.

ससुराल पक्ष की भी सुरक्षा की मांग

खुशबू कुमारी स्वयं गृह रक्षा वाहिनी (होम गार्ड) की सिपाही हैं. उनका मुख्यालय आरक्षी केंद्र जमुई में है. इसके बावजूद उन्हें प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी. ससुराल पक्ष ने भी तत्काल सुरक्षा की मांग की है.

पुलिस ने दी सुरक्षा का आश्वासन

इस मामले के सामने आने के बाद जमुई पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं. जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने पीड़िता को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि युवती और उसके ससुराल पक्ष को कोई खतरा न हो.