अररिया/नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने रविवार की रात्रि गुप्त सूचना पर मधुरा मेन केनाल नहर पर एक कार से 80 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
गिरफ्तार तस्कर नरपतगंज के मधुरा पश्चिम निवासी मो जहांगीर पिता मो फरमूद बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार, नेपाल से तस्करी का गांजा की बड़ी खेप आने की सूचना पर नरपतगंज पुलिस मेन केनाल नहर पर पूर्व से तैनात थी. जैसे ही एक कार बीआर 38 एएन 7807 वहां पहुंची कि पुलिस वाहन को देख कार लेकर तस्कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर कार को पकड़ लिया. कार पर तीन लोग सवार थे.
पुलिस को चकमा देकर दो तस्कर मौके से भाग निकला. वहीं पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. कार की तलाशी लेने पर 80 किलो गांजा बरामद हुआ. हालांकि, कार को छोड़कर भागे तस्कर कार का जीपीएस लॉक कर दिया. इस कारण कार को थाना लाने में काफी परेशानी उठाना पड़ा. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 80 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. फरार तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पुलिस को चकमा देकर दो तस्कर मौके से भाग निकला. वहीं पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. कार की तलाशी लेने पर 80 किलो गांजा बरामद हुआ. हालांकि, कार को छोड़कर भागे तस्कर कार का जीपीएस लॉक कर दिया. इस कारण कार को थाना लाने में काफी परेशानी उठाना पड़ा. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 80 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. फरार तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.