Kosi Live-कोशी लाइव बिहार में एनएच-27 पर बड़ी कार्रवाई: 443 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 28, 2026

बिहार में एनएच-27 पर बड़ी कार्रवाई: 443 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

हेडलाइन:
अररिया में एनएच-27 पर बड़ी कार्रवाई: 443 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पूरी खबर:


अररिया। आरएस थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनएच-27 ई पर हरियाबाड़ा के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 443 लीटर विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आरएस थाना पुलिस हरियाबाड़ा के पास नियमित वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान हरियाणा और पश्चिम बंगाल नंबर की दो गाड़ियां तेज रफ्तार में आती दिखाई दीं। पुलिस को शक होने पर दोनों वाहनों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें अलग-अलग ब्रांड की कुल 443 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान फारबिसगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-10 निवासी मो. मोहिद, रामपुर वार्ड संख्या-11 निवासी मो. इस्लाम तथा बथनाहा थाना क्षेत्र के भदेश्वर वार्ड संख्या-04 निवासी रवि शंकर कुमार पटेल के रूप में की गई है।

पुलिस ने जब्त शराब और दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच आगे भी जारी है।